जैतून तेल के फायदे बालों के लिए : अगर आप बालों की समस्या से परेशान तो है तो जैतून के तेल का करें इस्तेमाल, जानिए क्या फायदे हैं
benefits of olive oil for hair :
दोस्तों फैशन एवं स्टाइल के चलते आजकल लोग बालों पर बहुत तरह के केमिकल प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं। एवं बालों को सीधा अथवा घुंघराले करवाना, कलर करवाना एवं हर महीने नया हेयरस्टाइल करना, जैसे स्टेटस सिंबल बन गया है। और क्या आप जानते हैं ये सब कराने के चक्कर में बाल जड़ों से किस प्रकार कमजोर एवं रूखे हो जाते हैं। और ऊपर से प्रदूषण की मार बालों को बेजान कर देती है। और ऐसी स्थिति में बालों के लिए प्राकृतिक उपाय से बेहतर एवं कोई विकल्प नहीं हो सकता। और ऐसा एक घरेलू इलाज है जैतून तेल के हेयर मास्क। हम इस लेख में आपको बताएंगे कि बालों के लिए जैतून तेल के फायदे किस प्रकार होते हैं। और साथ ही जानिए बालों की विभिन्न स्थितियों के लिए जैतून तेल के हेयर मास्क किस प्रकार काम कर सकते हैं।जैतून के तेल के प्रकार -
दोस्तों जैतून का तेल जैतून के फल से निकाला जाता है। और इसके बाद यह अलग-अलग रिफाइंड प्रक्रिया से गुजरता है। आइए नीचे जानिए जैतून तेल के प्रकार :
1. वर्जिन जैतून का तेल
दोस्तों प्रति किलो वर्जिन जैतून तेल में 150 से 400 मिग्रा की मात्रा में पॉलीफिनोल भी पाया जाता है। और पॉलीफिनोल फाइटोकेमिकल होते हैं, जो प्लांट फूड्स के स्त्रोत होते हैं। एवं इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। और यह जैतून के तेल का सबसे शुद्ध रूप है। और इसका स्वाद एवं खुशबू सबसे बेहतर होती है।
2.रिफाइंड जैतून का तेल
दोस्तों सबसे कम गुणवत्ता वाला जैतून का तेल होता है। और प्रति किलो रिफाइंड जैतून तेल में 0 से 5 मिग्रा की मात्रा में भी पॉलीफिनोल पाया जाता है।
3. जैतून का तेल
दोस्तों इसको ‘शुद्ध’ जैतून का तेल भी माना जाता है। और यह नॉन वर्जिन होता है। एवं यह रिफाइन जैतून का तेल तथा वर्जिन जैतून के तेल को मिलाकर बनाया जाता है। और जिस वजह से इसमें पोषण की मात्रा कम होती है। एवं प्रति किलो जैतून तेल में 10 से 100 मिग्रा की मात्रा में पॉलीफिनोल भी पाया जाता है।
4. पोमेस जैतून का तेल
दोस्तों यह जैतून के पहले गूदे एवं वर्जिन ऑलिव ऑइल से मिलकर बनता है। और प्रति किलो पोमेस जैतून तेल में 10 से 30 मिग्रा की मात्रा में पॉलीफिनोल भी पाया जाता है।
बालों के लिए जैतून के तेल के फायदे –
आपके बालों के लिए जैतून के तेल के फायदे निम्न प्रकार हैं :
1. दोस्तों ऑलिव ऑयल में पाया जाने वाला ओलयूरोपिन नामक तत्व बालों के बढ़ने की प्रक्रिया को बढ़ावा भी देता है
2. जैतून के तेल से स्कैल्प की मसाज करने से बालों के झड़ने की समस्या कम हो सकती है।
3. एवं बालों के लिए जैतून के तेल के फायदे रूसी से निजात दिलाने में भी मदद करते हैं
4. दोस्तों यह तेल मॉइस्चराइजिंग गुण से समृद्ध होता है, और जिसका सकारात्मक प्रभाव रूखे बालों एवं रूखे स्कैल्प पर दिख सकता है तथा इस पर बहुत शोध की आवश्यकता है।
5. दोस्तों ऑलिव ऑयल के गुण बालों को फ्री-रेडिकल्स के दुष्प्रभाव से बचाते हैं। और इस तरह बाल काले व घने बने रहते हैं एवं समय से पहले सफेद होने से बच सकते हैं
6. दोस्तों बालों के लिए जैतून के तेल के फायदे है इसके इमाल्यन्ट एवं तैलीय गुण की वजह से इसे प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
7. दोस्तों इसके गुणों की वजह से इसे प्री-शैम्पू ट्रीटमेंट की तरह उपयोग भी किया जा सकता है। और इसका मतलब यह है कि आप शैम्पू करने से पहले बालों में इससे मसाज कर सकते हैं अथवा जैतून तेल के हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। और इस बारे में लेख में आगे विस्तार से बात करेंगे।
8. और जैतून तेल के हेयर मास्क झड़ते एवं दो मुंहे बालों की समस्या से निजात दिलाने का काम कर सकते हैं
बालों बढ़ाने में जैतून तेल के उपयोग –
दोस्तों बालों को बढ़ाने के लिए आप जैतून तेल को कुछ इस तरह से इस्तेमाल में ला सकते हैं:
सामग्री :
चार-पांच चम्मच जैतून का तेल
विधि :
1. आप जैतून तेल को हल्का गर्म कर लें।
2. फिर इस तेल से 15-20 मिनट तक स्कैल्प की हल्की मसाज करें।
3. अब मसाज करने के बाद बालों में तेल को 30 मिनट के लिए रहने दें।
4. फिर बाद में बालों को शैम्पू से धो लें
कैसे काम करता है :
दोस्तों एक शोध के अनुसार, स्कैल्प पर जैतून तेल की मसाज करने से बालों के झड़ने की समस्या भी कम होगी एवं बाल लंबे और घने बनेंगे
दोस्तों ये हुई बाल बढ़ाने के लिए जैतून के तेल की बात। अब आगे लेख के अगले भाग में जानिए कि कैसे जैतून तेल के हेयर मास्क से अपने बालों को आकर्षक बना सकते हैं।
निष्कर्ष : दिए गए लेख में जैतून जैतून तेल के फायदे बालों के लिए क्या क्या है इनके बारे में जानकारी दी गई है लेकिन ये सिर्फ एक सुझाव है हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी हेयर एक्सपर्ट की सलाह लें।
Post a Comment