बालों के लिए गुलाब जल के फायदे (benefits of rose water for hair) : सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं, बालों के लिए भी फायदेमंद है गुलाब जल, जानिए इसके फायदे
Benefits of rose water for hair :
दोस्तों प्रदूषण के कारण बाल रूखे एवं बेजान हो सकते हैं और इसलिए उनकी सही देखभाल जरूरी भी हो जाती है। और वैसे तो बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन उनमें कई तरह के केमिकल भी मिले होते हैं, एवं जिनसे बालों को नुकसान पहुंच सकता है। और ऐसे में बालों के लिए प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग भी किया जा सकता है, और जिसमें एक नाम गुलाब जल का है। और आपको जानकर हैरानी होगी कि त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए गुलाब जल के फायदे भी हैं। एवं यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम बालों के लिए गुलाब जल के फायदे एवं उपयोग का तरीका बता रहे हैं।
बालों में गुलाब जल के लाभ :
दोस्तों बालों के लिए गुलाब जल लाभकारी भी हो सकता है और हम क्रमवार तरीके से बालों के लिए गुलाब जल के लाभ बता रहे हैं। और ध्यान रहे कि गुलाब जल बालों से जुड़ी किसी समस्या का इलाज नहीं है, और यह केवल समस्या से बचाव एवं उनके प्रभाव को भी कम करने में मदद कर सकता है। और अब आगे पढें :
1. स्कैल्प के लिए :
दोस्तों त्वचा के लिए गुलाब जल के फायदे बहुत हैं। और स्कैल्प के लिए गुलाब जल उपयोगी हो सकता है। और स्कैल्प से जुड़ी सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस की समस्या में लाभकारी भी हो सकता है। और सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस त्वचा से जुड़ी एक सूजन की समस्या है एवं जो ऑयली क्षेत्रों को अपना निशाना बनाती है और जिसमें स्कैल्प शामिल है। एवं इस समस्या में त्वचा पर सफेद तथा पीली पपड़ी बनने लगती है। और यह समस्या अन्य कारणों के अलावा, मालासेजिया नामक फंगल की वजह से हो सकती है
आप यहां गुलाब जल के लाभ देख सकते हैं। गुलाब जल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण के साथ एंटीफंगल प्रभाव पाया जाता है। और गुलाब के ये गुण सूजन एवं फंगल संक्रमण के प्रभाव को कम कर सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस में आराम देने का काम भी कर सकते हैं
2. डैंड्रफ के लिए :
दोस्तों बालों से रूसी हटाने के लिए गुलाब जल के लाभ देखे जा सकते हैं। और इससे संबंधित एक रिसर्च में साफ तौर से इस बात की जानकारी भी मिलती है और रूसी को नियंत्रित करने में गुलाब एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा सकता है। और इसके अलावा, जैसा हमने लेख में बताया कि गुलाब में एंटी एंटीफंगल दोनों गुण भी मौजूद होते हैं और इस आधार पर यह कहा जा सकता है रोज वाटर का इस्तेमाल मालासेजिया फुरफुर नामक फंगी की वजह से होने वाली रूसी की समस्या से बचाव एवं इससे आराम दिलाने में सहायता कर सकता है
3. ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से राहत :
दोस्तों एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, बालों के झड़ने एवं बालों के सफेद होने का एक बड़ा कारण ऑक्सीडेटिव तनाव है और ऐसे में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने के लिए गुलाब जल लाभकारी भी साबित हो सकता है। और बता दें कि गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं एवं जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में सहायता कर सकते हैं
4. बालों के विकास में मददगार :
दोस्तों ऊपर बताए गए फायदों के अलावा, बालों में गुलाब जल का प्रयोग हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने में सहायता कर सकता है। और इस बात की पुष्टि इससे जुड़े एक शोध में होती है। एवं शोध में साफ तौर से जिक्र मिलता है कि गुलाब जल का उपयोग ब्लड सर्कुलेशन में सुधार एवं बालों के विकास में मदद कर सकता है
5. बालों को मॉइस्चराइज करे :
दोस्तों हेयर मॉइस्चराइजर के रूप में बालों में गुलाब जल लगाने के लाभ देखे जा सकते हैं। और एक शोध के मुताबिक, गुलाब जल में हाइड्रेटिंग एवं मॉइस्चराइजिंग गुण भी मौजूद होते हैं और ऐसे में इसका इस्तेमाल बालों में नमी को बनाए रखने में सहायता कर सकता है। और साथ में यह स्कैल्प के सूखेपन को कम करने में सहायता कर सकता है।
6. अधिक तेल को निकाले :
दोस्तों बालों में गुलाब जल लगाने के लाभ स्कैल्प से अधिक तेल निकालने में देखे जा सकते हैं। और इस विषय से जुड़े एक रिसर्च में साफ तौर से इस बात की जानकारी मिलती है कि गुलाब जल अधिक तेल के उत्पादन को कम करने में सहायता कर सकता है
बालों में गुलाब जल का उपयोग कैसे करते हैं –
दोस्तों बालों में गुलाब जल के फायदे तो आप जान चुके हैं। अब चलिए जान लीजिए कि बालों के लिए गुलाब जल का उपयोग कैसे किया जा सकता है।
1. गुलाब जल एवं नींबू का रस
सामग्री :
गुलाब जल – 4 या 5 चम्मच
नींबू रस – 4 या 5 बूंद
उपयोग करने का तरीका :
1. दोस्तों सबसे पहले गुलाब जल में नींबू का रस मिला लें।
2. फिर अब इस मिश्रण को बालों में शैम्पू करने से एक घंटे पहले अच्छी तरह से लगा लें।
3. और इसके बाद बालों में शैम्पू कर लें।
कैसे फायदेमंद है :
दबावों के लिए गुलाब जल के फायदे बता चुके हैं। और बालों के लिए नींबू के फायदे बहुत हैं। और इस विषय पर हुए एक शोध से जानकारी मिलती है कि नींबू बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में सहायता कर सकता है और इसके अलावा, बालों को स्मूद एवं सिल्की बनाए रखने में नींबू के रस के फायदे भी देखे जा सकते हैं
निष्कर्ष : दिए गए लेख में बालों के लिए गुलाब जल के फायदे के बारे में जानकारी दी गई है और गुलाब जल का उपयोग कैसे करते हैं ये भी बताया गया है लेकिन ये सिर्फ एक सुझाव है हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लें।
Post a Comment