खीरा फेस पैक इन हिंदी (cucumber face pack in hindi) : बेदाग और दमकती स्किन के लिए असरदार हैं खीरे का फेस पैक, जाने फायदे
cucumber face pack in hindi :
दोस्तों दमकते और चमकदार चेहरे की तमन्ना हर किसी को होती है। एवं इसे पाने के लिए सलाद में सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले खीरे को फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। और इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को निखारने में सहायक माने जाते हैं। एवं यही कारण है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम चेहरे पर खीरा लगाने के फायदे एवं खीरे के फेसपैक के 19 प्रकार बता रहे हैं। और आप अपनी स्किन टाइप एवं उसकी जरूरत के अनुरूप खीरा फेसपैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।आप नीचे जानिए कि खीरा का फेस पैक किस तरह से त्वचा पर काम करता है।
खीरा के फेस पैक :
दोस्तों यहां हम चेहरे पर खीरा लगाने के फायदे के साथ साथ खीरा फेसपैक बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली घरेलू सामग्रियों की जानकारी भी देंगे। और बस ध्यान दें सभी फेसपैक से संवेदनशील त्वचा वालों को एलर्जी होने की आशंका होती है। और ऐसे में खीरे के फेसपैक को इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपनी स्किन पर पैच टेस्ट जरूर कर लें।
1. एलोवेरा एवं खीरा फेस पैक
सामग्री :
एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल अथवा जूस
एक चौथाई कसा हुआ खीरा
उपयोग का तरीका :
1. आप कसे हुए खीरे में एलोवेरा जेल अथवा जूस डालकर अच्छे से मिला लें।
2. फिर इस मिश्रण को चेहरे एवं अपनी गर्दन पर लगाएं।
3. और अब इस पैक को करीब 15 मिनट बाद गर्म पानी से धो लें।
कैसे लाभदायक है :
दोस्तों खीरा चेहरे के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। और इसमें मौजूद विटामिन-ए, सी एवं अन्य एंटीऑक्सीडेंट की वजह से खीरा त्वचा में सूदिंग और मॉइस्चराइजिंग प्रभाव दिखाता है। एवं साथ ही यह त्वचा के कायाकल्प में योगदान दे सकता है। और इसके अलावा मेलेनिन यानी त्वचा की गहरी रंगत के उत्पादन को कम कर सकता है। एवं इन्हीं गुणों के कारण खीरे का उपयोग त्वचा के लिए विभिन्न स्किनकेयर उत्पादों, जैसे टोनर, लोशन एवं क्रीम में किया जाता है
और खीरा सनबर्न के दर्द को कम करके त्वचा में मौजूद टॉक्सिन को दूर करने में सहायक हो सकता है और साथ ही एलोवेरा में एंटी-एजिंग एवं मॉइस्चराइजिंग गुण होता है और त्वचा की नमी को बरकरार रखते हुए उसे जवान बना सकता है। और यही नहीं, खीरे को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव करने के लिए जाना जाता है। एक्ने एवं फाइन लाइन्स को कम करने में एलोवेरा के फायदे देखे गए हैं । और एलोवेरा में मौजूद एलोसीन कंपाउंड स्किन लाइटनिंग एजेंट काम कर सकता है
2. बादाम एवं खीरा फेस पैक
सामग्री :
एक बड़ा चम्मच बादाम का मक्खन/पाउडर/तेल
एक चौथाई खीरा
उपयोग का तरीका :
1. आप खीरे को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
2. दोस्तों अब इसमें बादाम का मक्खन, तेल अथवा पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
3. अब मिश्रण तैयार होने पर इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें।
कैसे लाभदायक है :
दोस्तों बादाम का उपयोग त्वचा पर एक्सफोलिएंट किया जाता है। और यह चेहरे में मौजूद गंदगी को साफ करके चेहरे की गहराई से सफाई करने में सहायता कर सकता है। और साथ में बादाम को चेहरे को निखारने के लिए भी जाना जाता है। और बादाम तेल से त्वचा पर मसाज करने से त्वचा में निखार आने के साथ सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव हो सकता है और इसके साथ जब खीरे के गुण मिलते हैं, तो यह पैक एवं प्रभावकारी हो जाता है। और हम ऊपर बता चुके हैं कि खीरे के उपयोग से सनबर्न, गहरी रंगत, एक्ने एवं एजिंग जैसी परेशानियां कम हो सकती हैं
3. बेसन एवं खीरा फेस पैक
सामग्री:
2 चम्मच बेसन
2 या 3 बड़े चम्मच खीरे का रस
उपयोग का तरीका :
1. आप बेसन में खीरे का रस डालकर चिकना पेस्ट तैयार करें।
2. फिर इस लेप को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगा लें।
3. फिर करीब 20 मिनट अथवा फेसफैक सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
कैसे लाभदायक है :
दोस्तों बेसन को अक्सर सौंदर्यवर्धक मानकर उपयोग में भी लाया जाता है। और माना जाता है कि त्वचा के लिए एक टॉनिक के रूप में बेसन के फायदे भी हो सकते हैं, क्योंकि इसमें त्वचा को साफ एवं एक्सफोलिएट करने वाले गुण होते हैं। और इसे त्वचा की टैनिंग को कम करने के लिए जाना जाता है। एवं यह त्वचा पर मौजूद तेल को साफ करके एंटी-पिंपल के रूप में काम कर सकता है। और इसके अलावा, बेसन में मौजूद फेयरनेस एजेंट त्वचा के रंग को लाइट कर सकते हैं। और बस ड्राई स्किन वाले इसका इस्तेमाल न करें अथवा इसमें दही मिलाकर करें
4. दही एवं खीरा फेस पैक
सामग्री:
एक चौथाई खीरा
2 चम्मच दही/योगर्ट
उपयोग का तरीका :
1. आप खीरे को घिसकर उसका पल्प निकाल लें।
2. फिर अब खीरे के गूदे में दही डालकर अच्छे से मिलाएं।
3. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
4. आप तैलीय और मुंहासे रहित त्वचा पाने के लिए खीरे के यह फेस पैक उपयोगी हो सकता है।
कैसे लाभदायक है :
दोस्तों दही में कई प्रकार के औषधिय गुण पाए जाते हैं, और जो त्वचा के लिए फायदेमंद भी माना हो सकते हैं। एवं एक रिसर्च के अनुसार, दही का उपयोग करने से त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार भी हो सकता है। और इसके अलावा, त्वचा की नमी को बनाए रखने में इसे असरदार माना जाता है। और साथ ही इसे त्वचा को चमकदार बनाने के लिए उपयोगी पाया गया है एवं दही का उपयोग खीरे में मिलाकर फेस पैक के रूप करना अधिक लाभदायक हो सकता है। और संवेदनशील त्वचा वालों के लिए यह फेसपैक उपयुक्त माना जाता है।
5. गाजर एवं खीरा फेस पैक
सामग्री :
एक चम्मच ताजा गाजर का रस
एक चम्मच खीरे का पेस्ट
आधा चम्मच खट्टी क्रीम
उपयोग का तरीका :
1. आप ताजा गाजर का रस निकालकर खीरे का पेस्ट डाल दें।
2. फिर दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिलाने के बाद इसमें क्रीम डालकर फेंट लें।
3. अब मिश्रण तैयार होने के बाद अच्छे से चेहरे एवं गर्दन पर इसे लगा लें।
4. अब आप करीब 15 से 20 मिनट बाद इस फेसपैक को गुनगुने पानी से धो लें।
कैसे लाभदायक है :
दोस्तों खीरे के साथ त्वचा के लिए गाजर का उपयोग फायदेमंद हो सकता है। और इसमें बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। एवं बीटा-कैरोटीन में फोटोप्रोटेक्टर प्रभाव होता है तथा जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचा सकता है। और इसके अलावा, गाजर में पाया जाने वाला लाइकोपीन त्वचा को सनबर्न एवं ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाने में मदद कर सकता है
6. टमाटर एवं खीरा फेस पैक
सामग्री :
एक चौथाई खीरा
आधा पका हुआ टमाटर
उपयोग का तरीका :
1. आप खीरे को छीलकर टमाटर के साथ पीस लें।
2. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
3. अब उसके बाद करीब एक अथवा दो मिनट तक चेहरे की मालिश करें।
4. अब 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
कैसे लाभदायक है :
दोस्तों टमाटर का उपयोग त्वचा के लिए कई प्रकार से लाभदायक हाे सकता है। और इसमें विटामिन-ए एवं सी पाए जाते हैं। तथा ये तत्व त्वचा को इंफेक्शन से बचाने के साथ ही इसे स्वस्थ रख सकते हैं और इसमें मौजूद विटामिन-सी बढ़ती उम्र के लक्षण को कम करके त्वचा को जवान रखने एवन फाइन लाइन्स से बचाव करने में मदद कर सकता है। और साथ ही यह सूर्य की हानिकारक किरणों से भी त्वचा को बचा सकता है। और एनसीबीआई का कहना है कि इसको लेकर बड़े स्तर पर शोध करने की आवश्यकता है
निष्कर्ष : दिए गए लेख में खीरा फेस पैक इन हिंदी में खीरा के फायदे के बारे में बताया गया है आप इनको तो आजमाएं लेकिन ये सिर्फ एक सुझाव है हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं ज्यादा जानकारी के लिए स्किन एक्सपर्ट से परामर्श लें।
Post a Comment