केले के फेस पैक : सेहत ही नहीं आपकी स्किन के लिए भी चमत्कारी है केला, जानिए बनाना फेस पैक के फायदे
Banana face pack :
दोस्तों स्वस्थ एवं सुंदर चेहरे की चाहत हर किसी को होती है। और खूबसूरत दिखने के लिए लोग कई तरह की क्रीम एवं ट्र्रीटमेंट की मदद लेते हैं। और इन सबके अलावा, फेस पैक दमकती त्वचा पाने का एक बेहतरीन तरीका है। एवं चेहरे के लिए यूं तो कई तरह के फेस मास्क को इस्तेमाल में भी लाया जा सकता है, और लेकिन स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम केले के फेस पैक लगाने के फायदे भी बता रहे हैं। और हम केले और इसके साथ इस्तेमाल की जा रही अन्य सामग्रियों पर हुए शोध के आधार पर विभिन्न तरीके के केले के फेस पैक के लाभ के बारे में जानकारी भी देंगे।और इस लेख में हम केले के फेस पैक लगाने से पहले बरती जाने वाली सावधानियां एवं टिप्स बताएंगे। आप ध्यान दें कि केले के फेस पैक लेख में बताई गई किसी त्वचा समस्या का इलाज नहीं हैं। और ये केवल इन समस्याओं के उपचार में सहायक भूमिका निभा सकते हैं।
केले के फेस पैक के लाभ :
1. ग्लोइंग स्किन
दोस्तों केले को स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन डिटॉक्सिफायर की तरह काम कर चेहरे पर मौजूद विषाक्त प्रदूषकों एवं मृत कोशिकाओं को हटाने का काम भी करते हैं। और साथ ही यह चेहरे को जरूरी पोषक तत्व देता है, जिसके फलस्वरूप चेहरे पर चमक देखने को मिल सकती है एवं इसके अलावा, केले में विटामिन-सी होता है, जो स्किन को ग्लो करने के लिए जाना जाता है । और विटामिन-सी चेहरे को निखारने में मदद करता है, जिससे चेहरा दमकता हुआ नजर आता है
2. मुंहासे
दोस्तों मुंहासों की समस्या से परेशान लोगों के लिए केले का फेस पैक लाभदायक हो सकता है। और माना जाता है कि केला बतौर एंटी-एक्ने काम करता है, जिसकी मदद से चेहरे पर बार-बार होने वाले जिद्दी पिंपल से बचने में सहायता मिल सकती है । और केले में जिंक एलिमेंट होता है एवं जिसे मुंहासे के इलाज के लिए जाना जाता है
3. एंटी-एजिंग
दोस्तों केले को बढ़ती उम्र से बचाव करने के लिए जाना जाता है। और इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण चेहरे को जवां बनाए रखने में सहायता करते हैं और इसके अलावा, केले में मौजूद विटामिन-सी एंटी-एजिंग की तरह काम करता है एवं विटामिन-सी फाइन लाइन्स को कम करता है। और साथ ही यह त्वचा में कसावट लाने एवं सूर्य की किरणों की वजह से चेहरे पर समय से पहले दिखने वाले एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है और केले को फेसपैक की तरह इस्तेमाल करने के साथ ही इसका सेवन भी त्वचा के लिए लाभकारी हो सकता है।
4. मॉइस्चराइज
दोस्तों केले को चेहरे को नमी देने के लिए इस्तेमाल भी किया जाता है। और केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को आवश्यक पोषक तत्व देकर इसे मॉइस्चराइज करने का काम कर सकते हैं और माना जाता है कि यह चेहरे के साथ ही स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने का काम करता है और हालांकि, इस पर अधिक शोध नहीं हुआ है, जिस वजह से यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें ऐसा कौन सा तत्व है, जो स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम भी करता है।
दोस्तों लेख में आगे हम केले के विभिन्न फेस पैक एवं केले के फेस पैक के फायदे के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
केले के फेस पैक :
1. केला एवं शहद फेस मास्क
सामग्री :
1 केला
एक चम्मच ओटमील
एक चम्मच शहद
उपयोग का तरीका :
1. आप ब्लैंडर में ओट्स को डालकर पेस्ट बना लें।
2. अब केले का पेस्ट तैयार कर लें।
3. फइरदोनों सामग्रियों को एक कटोरी में निकालकर शहद डालें।
4. इसके बाद शहद डालने के बाद अच्छे से मिक्स कर लें।
5. फिर इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लें।
6. फिर केले के फेस मास्क के सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
निष्कर्ष :
दिए गए लेख में बताया गया है कि केले के फेस पैक के त्वचा के लिए क्या फायदे होते हैं और इस फेस पैक को किस तरह बनाया जाता है लेकिन ये सिर्फ एक सुझाव है हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं ज्यादा जानकारी के लिए स्किन एक्सपर्ट से परामर्श लें।
Post a Comment