बालों में मेंहदी के फायदे : बालों में मेहंदी लगाने से होते हैं चमत्कारी फायदे , जाने इसके फायदे और नुकसान

Heena Benefits for Hair :

दोस्तों मेंहदी सिर्फ हाथों की ही खूबसूरती नहीं, बालों को भी आकर्षक बनाती है। और अक्सर लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए बालों में मेंहदी भी लगाते हैं। एवं बालों में मेंहदी लगाने के फायदे यहीं तक सीमित नहीं है। और इसके कई अन्य लाभ हैं, जिनके बारे में शायद कई लोग अभी तक नहीं जानते होंगे। तथा ऐसे में बालों में मेंहदी के फायदे क्या-क्या हो सकते हैं, और इसकी जानकारी हम इस लेख से दे रहे हैं। एवं साथ ही हम बालों में मेंहदी लगाने के नुकसान उजागर करेंगे। तो बालों में मेंहदी लगाने के फायदे, नुकसान एवं उपयोग से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें

    बालों में मेंहदी  के फायदे


    मेंहदी क्या है ? – What is Henna in Hindi

    दोस्तों मेंहदी का वैज्ञानिक नाम लॉसनिया इनर्मिस होता है, इसे हिना कहते हैं। और यह औषधीय गुणों युक्त एक पौधा है, जिसका इस्तेमाल कई सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं बालों , हाथ-पैरों की खूबसूरती निखारने के लिए किया जाता रहा है। और इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीट्यूमर जैसे कई सारे गुण हैं। एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए मेंहदी की पत्तियों, छाल तथा बीज का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, बालों के लिए मेंहदी का उपयोग कई सालों से किया जाता रहा है। इसे बालों को रंगने तथा बालों को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है और लेख में आगे हम बालों में मेंहदी लगाने के फायदे को विस्तारपूर्वक बता रहे हैं।

    दोस्तों अब पढ़ते हैं बालों के लिए मेंहदी के लाभकारी गुणों के बारे में। 


    बालों के लिए मेंहदी के लाभ – Benefits Of Mehndi For Hair in Hindi

    दोस्तों हम बालों के लिए मेंहदी के फायदे से जुड़ी जानकारियां देंगे। एवं यहां हम यह स्पष्ट कर दें कि बालों में मेंहदी के फायदे बालों से जुड़ी समस्याओं को कम करने में अथवा उनसे बचाव करने में मदद कर सकता है। और मेंहदी को बालों से जुड़े गंभीर परेशानियों का इलाज समझने की भूल नहीं करें। तो चलिए अब जानते हैं बालों में मेंहदी लगाने के फायदे, जो कुछ इस प्रकार होते हैं


    1. डैंड्रफ के लिए

    दोस्तों रूसी की समस्या स्कैल्प से जुड़ी सबसे आम परेशानियों में से एक होती है। और ऐसे में डैंड्रफ से बचाव के लिए मेंहदी उपयोगी भी हो सकता है। मेंहदी में मौजूद लॉसन नाम के केमिकल कंपाउंड में एंटी डैंड्रफ गुण होने की बात सामने आई है। और डैंड्रफ के लिए उपयोग किए जाने वाले कई एंटी डैंड्रफ हेयर प्रोडक्ट में लॉसन का उपयोग भी किया जाता है । और इसके अलावा, मेंहदी में मौजूद कुछ यौगिक में एंटी डैंड्रफ गुण की पुष्टि हुई है। एवं मेंहदी में एंटी फंगल गुण है, जो डैंड्रफ का कारण बनने वाले फंगस से बचाव करने का काम कर सकते है 


    2. बालों का रंग बढ़ाए

    दोस्तों मेंहदी का उपयोग बालों को कलर करने अथवा सफेद बालों को छुपाने के लिए किया जा सकता है। और बालों को कलर करने के लिए प्राकृतिक विकल्प के तौर पर मेंहदी को चुना जा सकता है। एवं मेंहदी की पत्तियो में लॉसन नामक यौगिक होता है, जिस वजह से इसमें प्राकृतिक तौर पर लाल-नारंगी रंग मौजूद होते हैं। और इसके अलावा, मेंहदी का उपयोग बालों के सफेद होने की समस्या से बचाव कर सकता है और वहीं, कई तरह के हेयर डाई में मेंहदी का उपयोग किया जाता है। एवं ऐसे में समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या को दूर करने के लिए मेंहदी का विकल्प अच्छा हो सकता है।


    3. ऑक्सीडेटिव तनाव कम करे

     दोस्तों बालों की समस्या जैसे – बालों का झड़ना अथवा सफेद होने का एक कारण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को माना जाता है और ऐसे में इस समस्या से बचाव के लिए मेंहदी का उपयोग लाभदायक हो सकता है। एनसीबीआई की बेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार मेंहदी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होने की बात भी सामने आई है और ऐसे में इस आधार पर, बालों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के क्षति से बचाने के लिए मेंहदी का उपयोग भी किया जा सकता है।

    निष्कर्ष : 

    दिए गए लेख में बताया गया है कि बालों में मेंहदी  के फायदे  क्या होते हैं और नुकसान के बारे में जानकारी दी गई है लेकिन ये सिर्फ एक सुझाव है हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी हेयर एक्सपर्ट से परामर्श लें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.