हल्दी फेस पैक के फायदे : हल्दी है चमत्कारी औषधि , हल्दी फेस पैक लगाने से त्वचा को मिलते हैं ये फायदे
Haldi face pack ke fayde :
दोस्तों हल्दी का उपयोग सिर्फ खाने के ही लिए नहीं, बल्कि सेहत एवं त्वचा से जुड़े कई फायदे पाने के लिए किया जाता है। और आजकल त्वचा को स्वस्थ बनाने का दावा करने वाले फेशवाश एवं क्रीम हल्दी का उपयोग कर रहे हैं। और इसका कारण कुछ नहीं, बल्कि इसमें मौजूद औषधीय गुण हैं। एवं शायद इसी वजह से शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को हल्दी का उबटन भी लगाया जाता है। और हल्दी किस तरह से चेहरे को फायदा पहुंचाती है एवं इस लेख में जान सकते हैं। और यहां हम आपको चेहरे पर हल्दी लगाने के फायदे एवं उपयोग घर में हल्दी फेस पैक बनाने की आसान विधि के बारे में बता रहे हैं।हल्दी फेस पैक के फायदे –
दोस्तों हल्दी का उपयोग त्वचा के लिए विभिन्न तरीकों से फायदेमंद भी हो सकता है। और बताया जाता है कि हल्दी का उपयोग चार हजार साल पहले से किया जा रहा है। एवं यह त्वचा में चमक लाने और स्किन को कीटाणुओं से बचाने में मदद कर सकती है। और साथ ही इसमें स्किन कैंसर से बचाव करने के लिए एंटी कैंसर गुण होता है
और इतना ही नहीं, हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव की वजह से यह फोटोएजिंग यानी सूरज की रोशनी से होने वाले एजिंग के लक्षण को कम भी कर सकता है। एवं साथ ही इसे त्वचा को निखारने में भी सहायक माना जाता है। त्वचा से जुड़ी समस्याएं, जैसे – सोरायसिस एवं डर्माटाइटिस (त्वचा पर लाल, खुजलीदार चकत्ते) से आराम पाने में हल्दी मदद कर सकती है। और साथ ही हल्दी को जल्दी घाव भरने में सहायक माना जाता है
हल्दी फेस पैक :
आप नीचे हमने हल्दी की मदद से बनाए जाने वाले कुछ फेस मास्क के फायदे एवं उन्हें बनाने की विधि बताई है। और इन्हें आसानी से घर में बनाया जा सकता है। अब आइए, विस्तार से इन फेस पैक के बारे में जानते हैं।
1. बेसन हल्दी फेस पैक
सामग्री :
दो चम्मच बेसन
एक चौथाई चम्मच हल्दी
गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)
विधि :
1. आप बेसन हल्दी पैक बनाने के लिए एक बाउल में सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
2. फिर अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।
3. अब 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
कैसे फायदेमंद है :
दोस्तों तैलीय त्वचा वालों को बेसन एवं हल्दी का फेस पैक लगाने से फायदा मिल सकता है। और दरअसल, बेसन त्वचा से अतिरिक्त तेल निकालने में मदद कर सकता है। और साथ ही यह त्वचा को एक्स्फोलिएट करके उसे साफ कर सकता है। एवं इस पैक में मौजूद बेसन लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है, जो टैनिंग कम करने एवं त्वचा का रंग निखारने में सहायक हो सकता है । और इस तरह बेसन एवं हल्दी फेस पैक ऑयली स्किन के लिए लाभदायक हो सकता है।
निष्कर्ष : दिए गए लेख में बताया गया है कि हल्दी फेस पैक के फायदे क्या होते हैं और हल्दी फेस पैक बनाने की विधि एवं फायदे के बारे में जानकारी दी गई है लेकिन ये सिर्फ एक सुझाव है हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लें
Post a Comment